
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के गुडीपोरा में रविवार शाम से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। IGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि शहीद कांस्टेबल रियाज अहमद के हत्यारे और जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी इलाके में छिपे हुए हैं। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आबिद शाह ने 13 मई को कांस्टेबल रियाज अहमद की हत्या की थी।
कुलगाम पुलिस से मिले इनपुट पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इससे पहले अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था।