Jharkhand
पल्स ही नहीं रामप्यारी हॉस्पिटल व विस्टा अपार्टमेंट का कुछ हिस्सा भी बना है भुईंहरी जमीन पर
पल्स हॉस्पिटल जिस खतियानी जमीन पर बना है,वह भुईहरी नेचर का है. भुईहरी जमीन का रिकॉर्ड राज्य सरकार के रिकॉर्ड रेवेन्यू में नहीं आता. मतलब इसकी खरीद बिक्री नहीं की जा सकती. यह भुईंहरी जमीन मूल मालिक या वंशजों के पास ही रहती है. बात सिर्फ पल्स हॉस्पिटल की ही नहीं है. रांची में स्थित रामप्यारी हॉस्पिटल और ला विस्टा अपार्टमेंट का कुछ हिस्सा भी भुईंहरी जमीन पर खड़ा है.
Source : Lagatar