दिल्ली, एमपी, यूपी, राजस्थान… बारिश ने बदल दिया मौसम का मिजाज, पढ़िए IMD का अलर्ट
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बारिश से मई का आगाज हुआ है। मई के महीने में लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है। तापमान में कमी होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। मौसम विभाग ने आज भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। खराब मौसम को देखते हुए केदारनाथ में यात्रा को रोका गया है। राजस्थान के अधिकांश इलाकों में जोरदार बारिश के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। यूपी के कई इलाकों में भी मौसम विभाग ने 5 मई बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। देशभर के मौसम से जुड़ी अपडेट जानिए।
दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट
राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मौसम खुशनुमा बना हुआ है। आज भी मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि सुबह से ही नोएडा और दिल्ली के कई इलाकों में धूप खिल रही है। मौसम विभाग का कहना है कि 4 मई से मौसम में सुधार होगा। लेकिन 7 और 8 मई को भी इन इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है।
चारधाम यात्रा पर रोक
मौसम में आए अनपेक्षित उतार चढ़ाव को देखते हुए उत्तराखंड प्रशासन ने 3 मई तक के लिए चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर भी रोक लगा दी है। खराब मौसम के चलते केदरानाथ यात्रा को आज तक के लिए रोका गया है। मौसम विभाग के मुताबिग अगले कुछ दिन तक मौसम में सुधार की कोई उम्मीद नहीं है। खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने यात्रियों को जहां हैं वहीं रहने की सलाह दी है।
उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी
बारिश ने पूरे उत्तर भारत को अपनी चपेट में ले लिया है। यूपी उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने 5 मई तक उत्तर भारत के हिस्सों में बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक यही हालात बने रहेंगे। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तो बारिश के साथ बर्फ गिरने का भी अलर्ट जारी किया है।




