National
दुनिया देखेगी भारत की ताकत, मुंबई में INS सूरत और उदयगिरी स्वदेशी युद्धपोत हुआ लॉन्च
भारतीय नौसेना के लिए आज का दिन बेहद खास है. मुंबई के मझगांव डॉकयार्ड में दो स्वदेशी युद्धपोत लॉन्च किया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुंबई में भारतीय नौसेना के विध्वंसक युद्धपोत INS सूरत और युद्धपोत INS उदयगिरी का शुभारंभ मंगलवार को किया. इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने कहा कि कोविड और यूक्रेन में चल रहे उथल पुथल के बीच इन विध्वंसकों का निर्माण व शुभारंभ हमारी समुद्री क्षमता और आत्मनिर्भरता की एक मिसाल है. यहां चर्चा कर दें कि दोनों युद्धपोतों को भारतीय नौसेना के नेवल डिजाइन निदेशालय ने डिजाइन किया है. दोनों युद्धपोत आधुनिक सुविधाओं और खूबियों से लैस हैं.
SOURCE-PRABHAT KHABAR