जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर जश्न मनाने और पाकिस्तान व लश्कर-ए-तैयबा को बधाई देने वाले बोकारो के नौशाद को गुरुवार को जेल भेज दिया गया है। इस मामले में झारखंड पुलिस, एटीएस, आईबी, टेक्निकल सेल और स्पेशल ब्रांच मिलकर गंभीर जांच में जुटी हैं।
गुरुवार को एसआईटी प्रमुख इंस्पेक्टर नवीन सिंह ने बोकारो के मकदुमपुर, मिल्लत नगर स्थित नौशाद के घर पर घंटों सघन छानबीन की। इस दौरान मोबाइल फोन, लैपटॉप, सोशल मीडिया अकाउंट्स और संदिग्ध दस्तावेजों की जांच की गई। जांच में कई डिजिटल सबूत मिले हैं जो नौशाद के आतंकी सोच और संभावित नेटवर्क से जुड़ाव की ओर इशारा करते हैं।
झारखंड एटीएस की टीम, जो पहले ही नौशाद से पूछताछ कर चुकी है, डिजिटल फॉरेंसिक साक्ष्य इकट्ठा कर रांची लौट गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नौशाद ने हमले के बाद इंस्टाग्राम और एक्स पर भड़काऊ पोस्ट किए थे, जिनमें उसने इस नृशंस घटना का समर्थन किया और इसे “मजहबी विजय” बताया।
फिलहाल, बालीडीह एसआईटी पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रही है। आतंकवाद से जुड़ी किसी गहरी साजिश की संभावना को ध्यान में रखते हुए जांच और तेज कर दी गई है। वहीं स्थानीय प्रशासन और खुफिया एजेंसियां भी नौशाद के संपर्कों और नेटवर्क की गहन जांच कर रही हैं।
झारखंड पुलिस ने साफ किया है कि आतंकी विचारधारा का प्रचार, चाहे वह ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


