Uncategorized

‘दिक्कत वहां है जहां…’ INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग पर खुलकर बोले तेजस्वी, जानिए किस पर साधा निशाना

2024 के रण को लेकर देशभर की प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने महागठबंधन बनाया है। इसका नाम INDIA दिया गया। हालांकि, इस विपक्षी एकता गठबंधन में चुनाव के समय सीट शेयरिंग कैसे होगी इस पर लगातार चर्चा जारी है। बीजेपी समेत INDIA गठबंधन से अलग सभी पार्टियां इसे लेकर अकसर सवाल उठाती रहती हैं। अब इस गठबंधन में सीट शेयरिंग के सवाल पर बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग में कोई दिक्कत नहीं होगी।

‘I.N.D.I.A. में सीट शेयरिंग में कोई परेशानी नहीं’

तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कहीं कोई परेशानी नहीं है। सारी चीजें ‘स्मूथली’ चल रही हैं। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए एलजेपी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान पर तंज कसा। तेजस्वी ने कहा कि दिक्कतें तो उधर हैं, जहां एक परिवार दो पार्टियों में बंट गया है। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए तेजस्वी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लिए सीट शेयरिंग में कोई परेशानी नहीं है।

चिराग पर तेजस्वी का तंज

तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार में तो और कोई झंझट नहीं है। हम लोगों की सीट शेयरिंग अच्छे से हो जाएगी। उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा कि परेशानी तो उधर है। जो लोग उधर गए हैं यानी एनडीए में उनसे ना पूछिए एक परिवार में दो भाग कर दिया गया है, दो पार्टियां बन गई। कहीं न कहीं लालू यादव के छोटे बेटे का सीधा वार चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति कुमार पारस पर था। दरअसल, चाचा-भतीजे में विवाद के बाद एलजेपी दो खेमे में बंट गई थी।

रमेश बिधूड़ी के बयान पर पीएम मोदी को लपेटा

तेजस्वी यादव ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयान पर भी निशाना साधा और कटाक्ष करते हुए कहा कि यह कोई नई बात नहीं है, इन लोगों का काम ही वैसा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हमें पता है कि इन लोगों पर कोई कार्रवाई होने वाली नहीं है। बीजेपी में जाइए, जो बोलना है बोलिए, कोई देखने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री ने अभी 2-3 दिन पहले ही कहा था कि आपका आचरण ही आपके बारे में बताता है और देख लीजिये इसके बाद ही उनके सांसद ने किस तरीके से संसद की मर्यादा को तार-तार कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button