National
17 मई नौसेना के लिए होगा ऐतिहासिक दिन, लॉन्च होंगे 2 स्वदेशी युद्धपोत
स्वदेशी युद्धपोत निर्माण के क्षेत्र में अगले हफ्ते मुंबई स्थित मझगांव डॉकयार्ड में एक एतेहासिक दिन है। 17 मई को मझगांव डॉकयार्ड में दो स्वदेशी युद्धपोत लॉन्च किए जाएंगे। इस दौरान खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वहां मौजूद रहेंगे। भारतीय वायुसेना के मुताबिक, ये दोनों वॉरशिप यानि युद्धपोत आईएनएस सूरत (यार्ड 12707) और आईएनएस उदयगिरी (यार्ड 12652) के नाम से जाने जाएंगे। दोनों ही युद्धपोत का डिजाइन नौसेना के नेवल डिजाइन निदेशालय ने तैयार किया है।
Source : Jharkhand Reporters