
चारा घोटाला में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व सीएम सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में दाखिल क्रिमिनल अपील सह जमानत याचिका की त्रुटियों को अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने दूर कर लिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 11 मार्च को होगी. पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने प्रार्थी को याचिका की त्रुटियों को दूर करने के लिए 7 मार्च तक का समय दिया था. प्रार्थी की ओर से कोर्ट के आदेश के आलोक में त्रुटियों को दूर कर लिया गया है. आपको बता दें कि फिलहाल लालू प्रसाद स्वास्थ्य कारणों से रांची के रिम्स में इलाजरत हैं.
अगली सुनवाई 11 मार्च को
चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व सीएम सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की क्रिमिनल अपील सह जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई थी. झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने सुनवाई करते हुए याचिका की त्रुटियों को दूर करने का निर्देश दिया था. अदालत ने प्रार्थी की दलील सुनने के बाद याचिका की त्रुटियों को दूर करने के लिए 7 मार्च तक का समय दिया था. अगली सुनवाई के लिए 11 मार्च की तिथि निर्धारित की गयी है.
Source : Prabhat Khabar


