रांची : झारखंड में नशीली दवाओं के बढ़ते कारोबार ने न्यायपालिका को भी चिंतित कर दिया है। अधिवक्ता सुनील कुमार ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है। इसमें कहा गया है कि राज्य में अवैध ड्रग्स माफिया के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई बेहद धीमी है।
धनबाद जिले के बरवड्डा थाना क्षेत्र से जब्त 26 हजार फेंसिडिल की बोतलों का मामला अब हाईकोर्ट में गूंज रहा है। याचिकाकर्ता ने कहा कि जांच में पुलिस और सीआईडी की लापरवाही साफ नजर आती है। फेंसिडिल की यह खेप रांची की सेली ट्रेडर्स फर्म से जुड़ी बताई गई है।
टीम ने मार्च 2024 में फर्म का निरीक्षण किया, परंतु रिपोर्ट आज तक सार्वजनिक नहीं हुई। भोला प्रसाद और उनके बेटे शुभम जायसवाल पर गंभीर सवाल उठे हैं। मामले की जांच CID को दी गई थी, लेकिन अब तक ठोस नतीजा सामने नहीं आया।
राज्य में हाल के महीनों में कई जगहों से अवैध कफ सीरप जब्त हुई है। मांडर, पश्चिमी सिंहभूम और जमशेदपुर में बड़े स्तर पर ड्रग्स बरामदगी हुई। जनता में इस लापरवाही को लेकर आक्रोश है। जनहित याचिका पर जल्द सुनवाई की उम्मीद जताई जा रही है।


