RIMS निदेशक का बड़ा बयान: कहा; कई डॉक्टर नहीं चाहते मेरा जैसा डायरेक्टर, नियम मानने में हो रही परेशानी

RIMS में निदेशक के खिलाफ सीनियर डॉक्टरों ने मोर्चा खोल रखा है। डॉक्टरों की कई मांगे हैं। इसमें प्रमोशन, बकाया एरियर भुगतान आदि शामिल हैं। डॉक्टरों की नाराजगी पर निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि नियम से ही कोई भी काम किया जा सकता है। RIMS के कई डॉक्टर हैं, जो नियम से चलना नहीं चाहते।जब नियम-कानून से संस्थान को चलाने का प्रयास किया जा रहा है, ऐसे में उन्हें परेशानी हो रही है। इसलिए, वे नहीं चाहते की मेरे जैसा निदेशक RIMS में रहें, ताकि उन्हें अपने मन की करने की छूट मिले। RIMS निदेशक ने संस्थान को लेकर भविष्य की कार्य योजनाओं की जानकारी दी।बताया कि RIMS के डॉक्टरों के सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान जल्द होगा। डॉक्टरों को कुल 16,59,34,443 रुपए का भुगतान किया जाना है। एक-एक डॉक्टरों को अधिकतम 35 लाख तक भुगतान किया जाना है। यह राशि पांच-पांच लाख रुपए कर हर छह माह की अवधि में भुगतान की जाएगी।
दो सप्ताह के भीतर होगी प्रोन्नति की प्रक्रिया शुरू
RIMS में एक-दो सप्ताह के अंदर ही प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। निदेशक ने बताया कि प्रमोशन के लिए 2021 के मार्च में ही प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, लेकिन कोरोना के कारण इस पर विराम लग गया था। बता दें कि RIMS के डॉक्टर प्रमोशन की मांग लगातार कर रहे थे।RIMS निदेशक ने बताया कि वैसे डॉक्टर जो असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर बहाल हुए थे। भले वो प्रमोशन पाकर प्रोफेसर बन गए हैं, पर उनकी बहाली असिस्टेंट के पद पर हुई थी, इसलिए जब वे रिटायर होंगे तो असिस्टेंट प्रोफेसर का पद ही खाली होगा। हालांकि, वे रिटायर प्रोफेसर बनकर होंगे।
Source : Dainik Bhaskar


