मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि कटनी और दतिया के पुलिस अधीक्षकों के साथ-साथ चंबल रेंज के आईजी और डीआईजी ने “जनसेवा में खेदजनक व्यवहार” किया, जिस कारण यह सख्त कार्रवाई की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, कटनी एसपी अभिषेक रंजन को उस घटना के बाद हटाया गया जिसमें एक तहसीलदार और उनकी सीएसपी पत्नी के रिश्तेदारों को पुलिस ने शनिवार रात विवाद के चलते कथित तौर पर पीटा था। वहीं दतिया एसपी वीरेंद्र कुमार, चंबल रेंज के आईजी सुशांत कुमार सक्सेना और डीआईजी कुमार सौरभ को भी सार्वजनिक रूप से अनुचित व्यवहार के चलते स्थानांतरित किया गया है।
सरकार ने सुरज वर्मा को दतिया का नया एसपी, अभिनव विश्वकर्मा को कटनी का एसपी नियुक्त किया है। वहीं सचिन अतुलकर को चंबल रेंज का नया आईजी और सुनील कुमार जैन को डीआईजी बनाया गया है। कटनी सीएसपी ख्याति मिश्रा के सरकारी आवास पर हुए कथित विवाद और उनके पति शैलेन्द्र बिहारी शर्मा की शिकायत के बाद यह कदम उठाया गया।


