चक्रवाती तूफान ‘असानी’ की वजह से विशाखापत्तनम जाने वाले विमानों की उड़ानें रद्द
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान ‘असानी’ पूर्वी तट के पास पहुंच गया है और यह मंगलवार से धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगा है. आईएमडी ने कहा कि चक्रवात की गति सुबह पांच बजे किलोमीटर प्रति घंटा थी, जो बाद में 25 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई.
विशाखापत्तनम में भारी बारिश और तूफान
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में चक्रवात ‘असानी’ के कारण भारी बारिश और समुद्र में तूफान की स्थिति बनी हुई है.
असानी की वजह से विशाखापत्तनम जाने वाले विमानों की उड़ानें रद्द
विशाखापत्तनम हवाई अड्डे के निदेशक के श्रीनिवास राव ने बुधवार को समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि एयर इंडिया को अभी अपनी उड़ानों के संचालन के बारे में फैसला नहीं लिया है. स्पाइसजेट की कोलकाता-विशाखापत्तनम-कोलकाता उड़ानें रद्द रहेंगी, हैदराबाद की उड़ान के संबंध में फैसला दोपहर 2 बजे के बाद किया जाएगा. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि चक्रवात असानी के मद्देनजर आज इंडिगो की सभी उड़ानें (22 आगमन और 22 प्रस्थान) रद्द रहेंगी. एयर एशिया ने बेंगलुरु से एक और दिल्ली से एक उड़ान रद्द की है. शाम की उड़ानों के बारे में निर्णय अभी नहीं लिया गया है.
Source-Prabhat Khabar