Uncategorized

चार लोकसभा सीटों सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में वोटिंग, शाम पांच बजे तक 63.14 प्रतिशत मतदान

चौथे चरण के चुनाव के तहत सोमवार 13 मई को झारखंड की चार लोकसभा सीटों पलामू, लोहरदगा, खूंटी और सिंहभूम में मतदान है। कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। चौथे चरण के चुनाव में कुल 45 उम्मीदवार हैं। मतदान में कुल 64,58,036 मतदाता मतदान करेंगे। उनमें 32,38,955 पुरुष, 32,19,039 महिला और 42 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।

  • 08:23 PM,May 13 2024चुनाव के दिन आचार संहिता के चार मामलेझारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि झारखंड में चौथे चरण के लिए हुए चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण रहा। इस दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 6 मामले दर्ज हुए। वहीं मामूली झड़प के दो मामले भी दर्ज हुए हैं। वहीं पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 57 मामले दर्ज किये गये हैं। वह सोमवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डा. नेहा अरोड़ा के साथ मीडिया से मुखातिब थे।
  • 08:23 PM,May 13 2024झारखंड में शाम पांच बजे तक 63.14 प्रतिशत मतदानझारखंड में चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक अनुमानित वोटर टर्नआउट 63.14 प्रतिशत रहा है। उसमें सिंहभूम (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में वोटर टर्नआउट सर्वाधिक 66.11 रहा। वहीं खूंटी (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 65.82 प्रतिशत, लोहरदगा (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) में 62.60 और सबसे कम वोटर टर्नआउट पलामू (अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित) में 59.99 प्रतिशत रहा।
  • 03:58 PM,May 13 2024झारखंड में दोपहर 3 बजे तक 56.42 प्रतिशत मतदानझारखंड में दोपहर 3 बजे तक 56.42 प्रतिशत मतदान की खबर की है। खूंटी में 59.97, लोहरदगा में 56.72, पलामू में 53.35 और सिंहभूम में 57.63 प्रतिशत मतदान की खबर है।
  • 03:03 PM,May 13 2024पलामू में बीजेपी और आरजेडी समर्थक आपस में भिड़ेपलामू लोकसभा क्षेत्र में आरजेडी और बीजेपी के समर्थक आपस में भिड़ गए। बताया गया है कि छतरपुर के बूथ संख्या-94 पर बीजेपी और आरजेडी के समर्थक आमने-सामने हो गये। पलामू सीट से बीजेपी के बीडी राम और आरजेडी की ओर से ममता भुईयां चुनाव मैदान में है। दोनों पार्टियों के समर्थकों की भिड़ंत के बाद सुरक्षाबलों ने बीजेपी और आरजेडी के समर्थकों को बूथ से खदेड़ दिया। थाना प्रभारी सहित पूरे पुलिस बल से मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रित किया। पूरी घटना मुनकेरी गांव के रामसुदवा बूथ संख्या-94 का है। सुरक्षा बलों ने स्थिति को जल्द ही नियंत्रित कर लिया और थोड़ी देर बाद बूथ पर फिर से वोटिंग शुरू हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button