कस्टडी में मौत पर 2 पुलिसकर्मी अरेस्ट:चेन्नई में गांजा तस्करी के आरोप में युवक को पकड़कर लाए थे, अगले दिन ही मौत हुई
तमिलनाडु पुलिस ने 25 साल के युवक की पुलिस हिरासत में मौत को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। राज्य की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार देर रात चेन्नई के 2 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि विग्नेश नाम के युवक को 18 अप्रैल को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के अगले ही दिन पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गई थी।कस्टोडियल डेथ के मामले में गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मियों का नाम मुनाफ और कांस्टेबल पोनराज है। शुक्रवार को ही हिरासत में लिए गए दोनों पुलिसकर्मियों सहित 9 लोग इन्वेस्टिगेशन के लिए जांच अधिकारियों के सामने पेश हुए थे। दोनों पुलिसकर्मियों पर धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं, पोनराज सहित 3 पुलिसकर्मियों को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है।
शरीर पर 13 घाव के निशान मिले थे
विग्नेश की मौत के बाद उसके भाई ने पुलिस पर आरोप लगाया था। उसके भाई का कहना था कि उन्हें चुप रहने के लिए पुलिस ने एक लाख रुपए के रिश्वत की पेशकश की थी। यह भी कहा कि पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद भाई का चेहरा तक नहीं देखने दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विग्नेश के शरीर पर 13 घाव के निशान पाए गए थे।पुलिस के मुताबिक, विग्नेश ने गिरफ्तारी के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमले का प्रयास भी किया था। हिरासत में विग्नेश के शरीर पर घाव पाए गए, इसलिए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, विग्नेश के सिर और चेहरे पर चोट के निशान पाए गए थे। हालांकि, कुछ जांच अधूरी होने की वजह से मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
CM स्टालिन ने कार्रवाई की बात कही थी
इससे पहले शुक्रवार को राज्य के CM एमके स्टालिन ने विधानसभा में कहा था कि विग्नेश की मौत को हत्या मानकर कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार विग्नेश के परिवार को 10 लाख के मुआवजे का ऐलान भी कर चुकी है।
SOURCE-DAINIK BHASKAR