EducationHealthLife Style
कश्मीर के सूखे जलक्षेत्रों पर चिंतित पक्षी विज्ञानी ने तुरंत पानी भरने की मांग की.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सूखे जलक्षेत्रों पर चिंता जताते हुए एक वरिष्ठ पक्षी विज्ञानी ने मुख्यमंत्री से जल्द इन जलक्षेत्रों में पानी भरवाने का आग्रह किया है ताकि यहां प्रवासी पक्षियों के लिए अनुकूल माहौल बनाया जा सके।
बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी (BNHS) के पूर्व निदेशक और वेटलैंड्स इंटरनेशनल साउथ-एशिया के पूर्व बोर्ड सदस्य डॉ. असद रहमानी ने कश्मीर के चार प्रमुख जलक्षेत्रों – शाहबुग, हायगम, मीरगुंड और होकेरसार की सूखी हालत को “शर्मनाक” बताया है और इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।