Uncategorized

 ‘झारखंड में एयर एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत’, सीएम हेमंत ने कहा- जिनके पास पैसे नहीं, उन्हें भी मिलेगी सुविधा

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को रांची एयरपोर्ट से एयर एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की। इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मरीजों को समय पर बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने में यह काफी मददगार सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि जो पैसे दे सकते हैं, उनके लिए तो यह सुविधा काफी सहायक सिद्ध होगी ही, साथ ही जो पैसा नहीं दे सकते हैं, उन्हें भी सरकारी एयर एंबुलेंस की सुविधा मिल सके, इसे लेकर सरकार आवश्यक पहल करेगी। हेमंत सोरेन ने बिरसा मुंडा हवाईअड्डा स्थित स्टेट हैंगर में एयर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत के मौके पर सुविधाओं का निरीक्षण भी किया।

सभी नागरिकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के सभी लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश होगी। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मी हो या आम नागरिक, कैसे सभी को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिले, इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है। आम नागरिक हो या कोई राजनेता, सभी को एक समान सुविधा मिले, इसके लिए सरकार प्रयास कर रही हैं।

एयर एंबुलेंस के लिए परेशानी देखने के बाद कदम उठाया

हेमंत सोरेन ने बताया कि जब भी वे रांची एयरपोर्ट से कहीं के लिए उड़ान भरने के लिए पहुंचते थे, तो लोगों को एयर एंबुलेंस के लिए परेशानियों का सामना करते देखते थे। उन्हें जानकारी मिली कि राज्य से लगातार लोग बड़े पैमाने पर एयर एंबुलेंस से दूसरे राज्य जा रहे हैं। उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए राज्य सरकार ने सरकारी दर एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने का कदम उठाया।

हाईवे के नजदीक हैलीपैड की सुविधा, सड़क हादसे में घायलों को मिलेगी मदद

मुख्यमंत्री ने कहा कि एयर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत सिर्फ मरीजों को दूसरे राज्यों में पहुंचाने के लिए ही नहीं हो रही है, बल्कि इसके पीछे कई कड़ियों को जोड़ने की हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में इलाकों में सड़क दुर्घटना में लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। सड़क मार्ग से इलाज के लिए अस्पताल लाने में विलंब हो जाने के कारण उनकी मौत हो जाती हैं। ऐसे लोगों को भी एयर एंबुलेंस से तुरंत आसपास पास के अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। ऐसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए जगह-जगह हैलीपैड की व्यवस्था की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button