Jharkhand

हजारीबाग जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक

उपायुक्त के निर्देश पर अपर समाहर्ता राकेश रोशन की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक में जिला अंतर्गत लू से बचाव, पेयजल संकट की स्थिति एवं आपदा से निपटनेकी तैयारी की समीक्षा की गई। ख़ासकर हीटवेव से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य, पशुपालन विभाग, वन विभाग की तैयारियों की समीक्षा की गई। इसके अलावा कोविड 19 से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को मुआवजा भुगतान हेतु अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल अधिकारी के माध्यम से सत्यापन कर मुआवजा भुगतान के संबंध में चर्चा की गई। हीटवेव को देखते हुए तैयारियों के संबंध में पेयजल विभाग को आमजनों को पेयजल से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या को सार्वजनिक करने एवं शिकायतों के निष्पादन के लिए अभियंताओं को संबद्ध करते हुए गैंगमैन की प्रतिनियुक्ति कर खराब चापानलों, जल मीनारों को निर्धारित समय सीमा के अंदर दुरुस्त कराने का निर्देश। अपर समाहर्ता ने पेयजल कार्यपालक अभियंता को बताया विभाग में पैसे कि यदि कमी है तो उस राशि की कमी की भरपाई डीएमएफटी फंड से कर दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों के संदर्भ में सभी प्राथमिक क्षेत्रीय स्वास्थ्य केंद्रों, उप केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस सहित अन्य दवाइयां उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा प्रतिनियुक्त चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ को विशेष सतर्कता बरतने एवं मरीजों का तत्काल इलाज कराने का निर्देश दिया। आगलगी से बचाव के संदर्भ में अंचलाधिकारियों एवं आग से बचाव हेतु अग्निशमन विभाग को सतर्क एवं तत्पर रहने का निर्देश दिया तथा किसी भी आपदा की सूचना मिलने पर तत्काल घटनास्थल के लिए पहुंचने एवं प्रभावितों को सहायता करने का निर्देश अपर समाहर्ता ने दिया। इसके अलावा पशुपालन विभाग को मवेशियों के चारा पानी एवं स्वास्थ्य संबंधित जरूरतों के लिए पशुपालकों को जागरूक करने के साथ ही पशु चिकित्सा प्रभारियों एवं पशु मित्रों को अलर्ट जारी करने का निर्देश दिया।
कोविड से मृतक आश्रित परिवारों को मुआवजा भुगतान के लिए लंबित आवेदनों का सत्यापन कर राशि भुगतान की कार्रवाई पूरी करने एवं अन्य जिलों में मृतक अथवा अन्य जिला के व्यक्ति का जिलाअंतर्गत मृत्यु की स्थिति में संबंधित जिलाधिकारी से सत्यापन के उपरांत ही भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया।

उन्होंने इस गर्मी को आपदा के तौर पर लेने एवं आपसी तालमेल कर चुनाव एवं हीटवेव के संदर्भ में तैयारियों एवं कार्यों को अंजाम देने का निर्देश दिया।बैठक में अपर समाहर्ता के अलावा जिला स्तरीय पदाधिकारी, संबंधित कार्यपालक अभियंता, अंचलाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Source : IPRD, Hazaribagh

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button