Uncategorized

उर्फी जावेद के लिए कौन-सा आउटफिट डिजाइन करेंगे एल्विश यादव? यूट्यूबर के जवाब पर छूटी सबकी हंसी

इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 1’ में नजर आई थीं। लेकिन एक हफ्ते रहने के बाद ही वो एविक्ट हो गई थीं। अब वो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में बतौर गेस्ट एंटर की हैं। यहां उन्होंने सभी घरवालों की तारीफ की और एल्विश यादव और पूजा भट्ट को खुलकर सपोर्ट किया। इतना ही नहीं, उन्होंने घर में कई मजेदार बातें भी कीं। उन्होंने एल्विश से अपने लिए एक आउटफिट डिजाइन करने के लिए भी पूछा कि वो उनके लिए क्या ड्रेस बनाएंगे। इस पर यूट्यूबर ने बहुत ही मजाकिया जवाब दिया।

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का फिनाले 14 अगस्त, सोमवार को है। इस बार ये पहली बार है, जब इस रियलिटी शो का कोई फिनाले वीकेंड पर नहीं, बल्कि वीकडेज पर होगा। रात 9 बजे के सारा प्रोग्राम शुरू हो जाएगा। ऐसे में अब खाली समय को कैसे काटें, उसके लिए बतौर गेस्ट उर्फी जावेद को घर में एंट्री दी गई। उन्होंने शो में आने के बाद घरवालों से बातें कीं। अपने मन की भड़ास भी निकाली।

एल्विश यादव से पूछा सवाल

उर्फी जावेद ने जिया शंकर को ‘थाली का बैंगन’ कहा। बोलीं, ‘जद और अविनाश आपके अच्छे दोस्त थे। लेकिन आपने दोस्ती निभाई नहीं। जैसे कि आपको लगा अभिषेक बाहर ट्रेंड कर रहा है। आप उन दोनों को छोड़कर यहां आ गईं।’ इसके बाद जिया का मुंह उतर गया। इसके बाद उन्होंने एल्विश की तारीफ की और पूछा कि बताओ तुम मेरे लिए क्या आउटफिट बनाओगे?

एल्विश यादव ने दिया जवाब

एल्विश यादव ने कहा कि मैं बनाऊंगा सूट सलवार। और फिर हंसने लग जाते हैं। इसके बाद उर्फी ने पूछा क्यों तो एल्विश ने कहा कि वो भी आप पर अच्छा लगेगा बहुत। फिर उर्फी ने कहा अच्छा लगेगा। ऐसा नहीं है कि मैं पहनती नहीं हूं। मैं पहनती हूं, जब कोई मौका होता है। लेकिन मुझे जो अपने शरीर पर अच्छा लगता है, वो ही पहनती हूं। मगर आप बता दो कि किस कलर का, फिनाले पर पहन लूंगी। तो एल्विश यादव कहते हैं- ग्रीन यानि हरे रंग का सलवार सूट।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button