Jharkhand

बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पास हुआ राजनीतिक प्रस्ताव

झारखंड बीजेपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. लोकसभा के चुनाव 2004 में ही होने थे. तैयारियों को लेकर चर्चा और रणनीति के लिए देवघर के महेर गार्डेन में पार्टी  प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हो रही है.

झारखंड बीजेपी विधानसभा का चुनाव का बैठक सोमवार को शुरू हुई थी. इसमें 35 लाख नए कार्यकर्ताओं को नमो ऐप से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है. बूथ स्तर पर बीजेपी बहुत सक्रिय दिख रही है और इस बार ‘बूथ जीतो – चुनाव जीतो’ का नारा भी दिया है. लगातार नए लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है. और उन्हें जानकारी दी जा रही है. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन ओबीसी  मोर्चा के अध्यक्ष अमरदीप यादव, किसान मोर्चा के अध्यक्ष पवन कुमार साहू, महिला मोर्चा के अध्यक्ष आरती कुजूर, एससी मोर्चा के अध्यक्ष मौजूद रहे.

हुआ पास राजनीतिक प्रस्ताव भी

इस बैठक में देवघर की सर्वसम्मति से राजनीतिक प्रस्ताव भी पास हुआ. इस प्रस्ताव को दुमका से लोकसभा सांसद सुनील सोरेन ने प्रस्तुत किया था. इस बार पार्टी का दावा है कि राज्य में उसके सरकार बनेगी. जहां बीजेपी एक तरफ महागठबंधन में मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन पर लगातार हमलावर है तो वही अपनी नीतियों को जनता तक पहुंचाने का काम कर रही है. पार्टी ने राज्य- सरकार पर पार्टी ने लूट, झूठ और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button