Jharkhand

हजारीबाग की उपायुक्त ने किया टाटीझरिया प्रखंड का दौरा,विभिन्न योजनाओं एवं स्वास्थ्य केंद्रों,विद्यालयों,आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण

उपायुक्त नैंसी सहाय ने शनिवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान टाटीझरिया प्रखंड का दौरा किया| उन्होंने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया एवं प्रखंड स्तरीय कर्मियों,मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों से प्रखंड में किए जाने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। प्रखंड कार्यालय में उपायुक्त ने आकस्मिक अवकाश पंजी, आगत निर्गत पंजी, पेंशन पंजी, सर्विस बुक की अद्यतन स्थिति आदि की जांच की। उपायुक्त ने कर्मियों को कार्यशैली को और बेहतर बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी कर्मी को कार्य दिवस पर ससमय पूरी निष्ठा से कार्य करने एवं अपने क्षेत्र पर समय देने का निर्देश दिया| उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य,शिक्षा,समाज कल्याण ये ग्रामीण क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण विभाग हैं इन पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए|
बैठक के क्रम में उन्होंने कहा कि कोरोना काल के कारण विद्यालय काफी दिनों के बाद खुले हैं इसलिए चुनौतियां भी काफी हैं, विद्यालयों में पेयजल आपूर्ति के लिए चापानल, बिजली, शौचालय आदि खराब अवस्था में हो सकते हैं इसलिए प्रखंड स्तर पर विद्यालयों/ सरकारी भवनों की मूलभूत समस्याओं की सूची व रिपोर्ट बनाकर समर्पित करने का निर्देश दिया| साथ ही विद्यालयों के मूलभूत समस्या विशेषकर पेयजलापूर्ति को गर्मी आने से पूर्व यथाशीघ्र ठीक करने की बात पर बल दिया| उन्होंने प्रखंड स्तर पर हर प्रकार की समस्याओं को संज्ञान में लाने का निर्देश दिया| वहीँ आंगनवाड़ी केंद्रों में भी पानी,बिजली, शौचालय की स्थिति की जानकारी लेते हुए उनकी भी विस्तृत रिपोर्ट समर्पित करने को कहा|
बैठक के उपरांत उपायुक्त ने प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों आंगनबाड़ी केंद्रों आदि का भ्रमण किया एवं समस्याओं को जाना| उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य उपकेंद्र,टाटीझरिया एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,झरपो में पहुंच कर डॉक्टर, एएनएम,दवाइयों आदि की उपलब्धता की जानकारी एमओआईसी से ली. उन्होंने मशीनी उपकरणों के क्रियाशीलता की जांच को पुष्ट करने के क्रम में अपना स्वास्थ्य जांच भी कराया| स्वास्थ्य उपकेंद्र,टाटीझरिया भवन भ्रमण के दौरान उन्होंने पाया कि होम्योपैथी दवाइयों की समय सीमा समाप्त हो जाने के उपरांत भी दवा स्टोर में रखी गई है इस पर इन दवाइयों को तत्काल डिस्पोज करने का निर्देश दिया| आगे उन्होंने भराजो में मनरेगा अंतर्गत चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया उन्होंने उपस्थित कर्मियों से मास्टर रोल,भुगतान आदि विषयों की विस्तार से रिपोर्ट प्राप्त की एवं कार्य कर रहे मजदूरों से बात कर उनसे फीडबैक लिया|
उत्क्रमित उच्च विधालय, झरपों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानाध्यापक से विधालय में बच्चों की संख्या, शिक्षक एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति की जानकारी ली,उन्होंने कहा कि कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद विद्यालय खुले हैं इसलिए पानी,बिजली,शौचालय आदि को दुरुस्त करना आवश्यक है| बच्चों की पढ़ाई में आई कमी को भी संवेदनशील होकर पूर्ण करने की बात कही,उन्होंने बीआरपी/सीआरपी की उपस्थिति की जानकारी ली साथ रसोइयों के भुगतान को लेकर आवश्यक निर्देश दिये|
मौके पर उपायुक्त ने प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों के भ्रमण के दौरान बच्चों से बातचीत की और उनके बीच चॉकलेट का भी वितरण किया|
उन्होंने उपस्थित सभी कर्मियों से पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करने को कहा।
मौके पर प्रशिक्षु आईएएस रीना हंसदा,जिला परिषद सदस्य,प्रमुख,मुखिया प्रखंड विकास पदाधिकारी शाइनी तिग्गा एवं सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे|

Source : IPRD Hazaribag

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button