Uncategorized
कमर के किस हिस्से पर लड़कियों को बांधनी चाहिए साड़ी, नाभि से नीचे या ऊपर क्या है सही जगह
साड़ी भारत के सबसे खूबसूरत परिधानों में से एक है। चाहे उत्तर हो या दक्षिण देश के लगभग हर कोने में इस परिधान को काफी प्यार दिया जाता है। यही वजह है कि जब भी भारतीय संस्कृति की बात होती है, तो दिमाग में साड़ी की तस्वीर जरूर आ जाती है। हालांकि, हर तरह के फिगर पर खूबसूरत लगने वाली इस ट्रडिशनल ड्रेपिंग पीस को पहनना उतना भी आसान नहीं है। यही वजह है कि इंटरनेट पर इसके ट्यूटोरियल वीडियोज की भरमार नजर आती है। (सभी तस्वीरें: योगेन शाह, janhvikapoor, theshilpashetty, tamannaahspeaks)
महिलाएं भूल जाती हैं ध्यान देना
साड़ी पहनने के दौरान प्लीट्स बनाने से लेकर पेटीकोट में इसे टक करने और पल्ला कैसे लेना है, इस तक का काफी ध्यान रखा जाता है। हालांकि, एक बात ज्यादातर महिलाएं मिस कर जाती हैं, जिस वजह से कभी-कभी असहज स्थिति पैदा हो जाती है।




