कभी रिसेप्शनिस्ट के तौर पर करती थीं काम, आज 2890 करोड़ रुपये की है नेटवर्थ, एक दिन की कमाई जानकर रह जाएंगे दंग
फोर्ब्स की ‘अपना मुकाम खुद हासिल करने वाली’ 100 सबसे अमीर महिलाओं की सूची में भारतीय मूल की चार महिलाएं शामिल हैं। इसमें एक नाम पेप्सिको (Pepsico) की पूर्व चेयरमैन व सीईओ (Chairperson and CEO) इंद्रा नूई (Indra Nooyi) का भी है। इंद्रा नूई कंपनी के साथ 24 साल तक रहने के बाद साल 2019 में रिटायर हुई थीं।
रिसेप्शनिस्ट के तौर पर किया काम
इंद्रा नूई का सफर आसान नहीं रहा है। नूई ने अपने पहले जॉब इंटरव्यू के लिए एक वेस्टर्न सूट खरीदने के लिए पैसे जुटाने के लिए नाइट शिफ्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर भी काम किया था। उस समय वह येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में पढ़ाई कर रही थीं।
तमिलनाडु में हुआ जन्म
इंद्रा नूई ने अपनी पूरी जिंदगी को एक किताब में समेटा है। इस 300 पन्नों की किताब का नाम ‘माई लाइफ इन फुल: वर्क, फैमिली एंड अवर फ्यूचर’’ (My Life in Full: Work Family and Our Future) है।इंद्रा नूई ने अपने करियर के बाद जॉनसन एंड जॉनसन के साथ सफर शुरू किया। यहां वह प्रॉडक्ट मेनेजर के तौर पर काम करती थीं। साल 1980 में येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से पोस्ट ग्रेजुएट होने के बाद वह बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (BCG) में शामिल हुईं थीं।साल 1994 में इंद्रा नुई पेप्सिको कंपनी के साथ कॉरपोरेट स्ट्रैटेजी व डेवलपमेंट की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर जुड़ीं थीं। जब उन्होंने पेप्सिको को जॉइन किया, उस वक्त अमेरिका की 500 सबसे बड़ी कंपनियों में से एक में भी महिला सीईओ नहीं थी। साल 2001 में उन्हें कंपनी का सीएफओ बनाया गया था।




