Uncategorized

Jharkhand News: झारखंड से गिरफ्तार इन दो साइबर अपराधियों के पास मिले 4 लाख लोगों के निजी डाटा

झारखंड के गिरिडीह से साइबर पुलिस ने दो अपराधियों ने किया है. इनके पास से पुलिस ने 14,600 रुपये, सात एंड्रॉयड फोन, छह एटीएम कार्ड व कार को जब्त किया है. जहां जब्त फोन की जांच करने पर चार लाख लोगों के निजी डाटा मिले.

डुमरी से सियाज कार से गिरिडीह बस स्टैंड पहुंच कर कार से ही साइबर अपराध कर रहे दो अपराधियों को साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों में डुमरी के जीतकुंडी गांव निवासी दुलारचंद मंडल और संजीत शामिल है. इनके पास से पुलिस ने 14,600 रुपये, सात एंड्रॉयड फोन, छह एटीएम कार्ड व कार को जब्त किया है. दो साइबर अपराधी बबलू मंडल और रुपेश मंडल भागने में सफल रहा.

डीएसपी संजय राणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी बस स्टैंड से ही लोगों को फोन कर ठग रहे हैं. थाना प्रभारी आदिकांत ने छापामारी कर दो को गिरफ्तार कर लिया. जब्त फोन की जांच करने के बाद 32 लाख के ट्रांजेक्शन का साक्ष्य मिला है. चार लाख लोगों के मोबाइल नंबर डॉक्यूमेंट फाइल में सेव पाया गया.

झारखंड समेत छह राज्यों की पुलिस ने बनायी है संयुक्त टीम

आपको बता दें कि साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने की पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. अब झारखंड सहित छह राज्यों की पुलिस एक साथ साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. इसके अलावा वह एक-दूसरे को अनुसंधान में भी सहयोग करेगी. इन छह राज्यों में झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश, बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओड़िशा की पुलिस टीम शामिल है. छह राज्यों की इस पुलिस टीम का नाम जामताड़ा ग्रुप रखा गया है.

ग्रुप का नाम जामताड़ा इसलिए रखा गया है, क्योंकि जामताड़ा साइबर अपराधियों द्वारा ठगी के मामले में देश भर में चर्चित जिला है. इस ग्रुप का गठन केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों के निर्देश पर किया गया है. इसका आयोजन सीआइडी एडीजी प्रशांत कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा है.

from prabhat khabar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button