जुड़वां बच्चों की मां बनेंगी पंखुड़ी अवस्थी, ऐसा था पति गौतम रोडे का रिएक्शन
टीवी के पॉपुलर कपल पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं और उनके घर डबल धमाका होने वाला है। पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे जुड़वां बच्चों के पैरेंट्स बनेंगे और वो इसे लेकर काफी खुश हैं। पंखुड़ी अवस्थी ने अप्रैल में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी, लेकिन जुड़वां बच्चे होने की बात उन्होंने अब बताई है।
Pankhuri Awasthy ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स से अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात की और जुड़वां बच्चों के बारे में भी बताया। पंखुड़ी ने बताया कि आखिर उन्होंने अब तक जुड़वां बच्चों की बात को छुपाकर क्यों रखा।
बताया क्यों छुपाई जुड़वां बच्चों की बात
पंखुड़ी ने कहा, ‘गौतम जुड़वां बच्चों की बात को प्राइवेट रखना चाहते थे। उन्हें लगा कि यह ऐसी चीज है, जिसके बारे में सिर्फ फैमिली को पता होना चाहिए। इसलिए हमने यह बात किसी को नहीं बताई। लेकिन जब भी कोई मुझसे मेरे बेबी के बारे में पूछता तो मेरा मन करता था कि मैं कहूं कि बेबी नहीं बेबीज। गौतम और मैं बहुत खुशकिस्मत हैं कि हमें जुड़वां बच्चे होने वाले हैं।’




