Uncategorized

सपना चौधरी के पास नहीं होते थे पैसे, कहा- बचपन में कपड़े धोने वाली थापी से मैं खेलती थी बैट-बॉल

हरियाणवी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री आज जिन ऊंचाइयों पर है, उससे पहले इंडस्ट्री ने एक लंबा सफर तय किया है। एक वक्त ऐसा था कि हरियाणवी डांस और गानों को राज्य का सिर्फ कल्चर समझकर वहीं तक सीमित रहना पड़ा था। मेट्रो सिटीज में लोग जहां हरियाणवी म्यूजिक को अपने स्टेटस से अलग हटकर देखते थे, वहीं आज युवाओं के बीच हरियाणवी गानों और डांस को काफी पसंद किया जाता है। ये बदलाव कैसे आया और सपना चौधरी का इस बदलाव में कितना हाथ है, इस बारे में सपना ने काफी कुछ कहा।

उन्होंने कहा, ‘ये बदलाव तब आया जब हमारी जेनरेशन या आज की जेनरेशन ने इसे सकारात्मक नजरिए से लेना शुरू किया। उन्होंने इसे हमारे काम की तरह देखना शुरू किया। उससे बहुत बड़ा बूम आया। नई जनरेशन ने डांस को डांस की तरह ही देखा। रही मेरी बात तो इसको मैं अपने अकेले का योगदान नहीं कहूंगी। इसमें हमारे दर्शकों का बहुत बड़ा हाथ है। अगर वो नहीं देखते हमें तो हम यहां तक नहीं पहुंच पाते। जिस-जिस आर्टिस्ट ने मेरे गाने गाए हैं, जिसने डायरेक्ट किया, जिसने संगीत दिया, जिसने लिखा, इसमें सभी का सहयोग रहा है।’

‘मम्मी-पापा नहीं दिलाते थे बैट-बॉल’

सपना को डांस करना तो खूब पसंद है, लेकिन इसके अलावा सपना चौधरी की स्पोर्ट्स में भी काफी रुचि है, हो भी क्यों ना, हरियाणा की छोरी है तो स्पोर्ट्स में रुचि होना लाजिमी है। हम आपको बता दें सपना को क्रिकेट काफी पसंद है। क्रिकेट से जुड़ी अपनी बचपन की यादों को लेकर वह बताती हैं, ‘मुझे लगता है कि बचपन में हर किसी की क्रिकेट से याद जुड़ी होती है। हमारे यहां बैट बॉल खरीदने के पैसे नहीं होते थे और ना ही मम्मी-पापा दिलाते थे। तो हरियाणा में थापी होती है, जिससे कपड़े धोए जाते हैं, उसी को लेकर हम निकल पड़ते थे बैट बॉल खेलने के लिए। तो ये मुझे हमेशा याद रहेगा।’ हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच में भी मैच हुआ था। भारत-पाक मैच के दिन भी सपना अपने घर के माहौल के बारे में बताती हैं, ‘भारत-पाकिस्तान का भी मैच होता है तो अंदर से ये ही रहता है कि इंडिया तो पाकिस्तान से कभी हारा नहीं है, लेकिन अंदर सभी के ये भी होता है कि कहीं हार ना जाएं। लेकिन घर में सबको काफी एक्साइटमेंट रहती है।’

‘संघर्ष तो मेरे साथ चलता है’

हर किसी की जिंदगी में एक वक्त संघर्ष का होता है। सपना ने भी यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है। लेकिन सपना आज भी संघर्ष ही कर रही हैं। वह कहती हैं, ‘मेरा संघर्ष तो आज भी जारी है। मुझे लगता है कि संघर्ष कभी कहीं नहीं जाता। वो आपके साथ-साथ चलता रहता है। तो मैं जब तक काम कर रही हूं तब तक मेरे साथ संघर्ष भी चलता ही रहेगा।’ सपना आज इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं, लेकिन वह अपनी पहचान को लेकर कहती हैं, ‘अभी तो मुझे अपनी पहचान बनानी बाकी है। तो ये जारी है।’


‘हरियाणा की बड़ी फिल्म इंडस्ट्री बनाना चाहती हूं’

अपने डांस से हर किसी का दिल जीतने वाली सपना के भी कई सपने हैं। वह डांस के अलावा काफी कुछ करना चाहती हैं। वह कहती हैं, ‘मुझे अपनी जिंदगी में अभी बहुत कुछ करना है। मैं हरियाणा में एक बड़ी फिल्म इंडस्ट्री शुरू होते देखना चाहती हूं। हरियाणा में बहुत बड़ी-बड़ी फिल्में बनते हुए देखना चाहती हूं। इसका मतलब ये नहीं है कि ये मैं करूं बल्कि मुझे ये करना है। जो शुरुआत की थी, उसे बहुत बड़ी बुलंदी पर ले जाना है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button