Politics
मिली पूर्व मंत्री को धमकी, ‘6000000 रुपए अतीक भाई ने मंगाया है, उमेश पाल जैसा अंजाम होगा दे दो वरना’

नटवर गोयल, मैं इम्तियाज बोल रहा हूं,अतीक भाई का आदमी हूं. भाई ने 60 लाख मंगाए हैं. बोले हैं रुपया न दे तो ठोक देना. उमेश पाल का हाल देखा न. वैसा ही अंजाम होगा तेरा’. ये फोन कॉल समाजवादी पार्टी की सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रहे नटवर गोयल को किसी मोहम्मद इम्तियाज नाम के बदमाश ने की थी. नटवर गोयल ने सुशांत गोल्फ सिटी थाना में एफआईआर दर्ज करा दी है. पुलिस इम्तियाज के मोबाइल नंबर के जरिए उसका पता लगाने में जुटी है.



