Uncategorized

‘विपक्षी दल में जो जिस राज्य में मजबूत, कर सकता है BJP के खिलाफ नेतृत्व’… TMC नेता डेरेक ओ ब्रायन का प्लान

आम चुनाव में सालभर का वक्त बचा है। इस बीच, देश में राजनीतिक गहमाहमी तेज हो गई है। विपक्षी दलों में भी एकता की कोशिशें चल रही हैं। इसमें ममता बनर्जी की TMC की भूमिका अहम होने वाली है। लेकिन विपक्षी एकता को लेकर अभी कई सवाल भी हैं। ऐसे में विपक्षी एकता के लिए क्या फॉर्म्युला हो सकता है? अगर इन पार्टियों के बीच कोई अलायंस होता है तो उसका नेतृत्व कौन करेगा? वहीं, राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छिनने के बाद TMC की आगे की रणनीति क्या होगी? इन तमाम सवालों पर पार्टी के राज्यसभा में संसदीय दल के नेता डेरेक ओ ब्रायन से बात की। पेश हैं बातचीत के अहम अंश:

2024 आम चुनाव से पहले विपक्षी एकता को लेकर चर्चा तेज हो गई है। क्या विपक्षी दलों के बीच कोई सहमति बन पाएगी?

अगले आम चुनाव में देश के लोग लोकतंत्र, संसद और तमाम संस्थाओं को बचाने के लिए एकजुट होंगे। बीजेपी सरकार को हटाने के लिए चुनाव में जनता की एकता दिखेगी। देश को बचाने के लिए जनता एक मंच पर आएगी। आम लोगों की एकता बीजेपी को हराएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button