Jharkhand

झारखण्ड में पलाश ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग के लिए वूमेन ऑन विंग्स एवं जेएसएलपीएस में गैर वित्तीय समझौता

ग्रामीण महिलाओं के उत्पादों को पलाश ब्राण्ड के जरिए बेहतर मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग से जोड़ने के लिए ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी ने अंतर्रराष्ट्रीय संस्था वूमेन ऑन विंग्स के साथ एमओयू किया। पलाश उत्पादों के बेहतर ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग पर विशेष रणनीति बनाने के लिए आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता ग्रामीण विकास सचिव डॉ मनीष रंजन ने किया । इस अवसर पर सचिव, ग्रामीण विकास विभाग डॉ मनीष रंजन ने कहा कि गरीबी उन्मूलन की दिशा में पलाश ब्रांड महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। ग्रामीण उत्पादों को बेहतर बाज़ार उपलब्ध कराने एवं ग्रामीण महिलों को उद्यम से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास है पलाश l उन्होंने कहा कि वूमेन ऑफ विंग्स के साथ पार्टनरशिप से पलाश उत्पादों को बेहतर बाजार एवं कीमत मिल सकेगी, जिससे ग्रामीण महिलाओं की आमदनी में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी। डॉ मनीष रंजन ने इस पहल को एक सकारात्मक प्रयास बताते हुए आने वाले दिनों में पलाश उत्पादों की गुणवत्ता पर और ध्यान देने की बात कही।

वूमेन ऑन विंग्स संस्था से पलाश ब्राण्ड को तकनीकी मदद मिलेगा – सूरज कुमार, सीईओ, जेएसएलपीएस

झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी के सीईओ श्री सूरज कुमार ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि वूमेन ऑन विंग्स के साथ एमओयू से पलाश ब्राण्ड को एक नई पहचान मिलेगी। इस पहल से पलाश ब्राण्ड को और बेहतर बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों एवं अनुभवी टीम का साथ मिल सकेगा। उन्होने कहा कि सखी मंडल की बहनों के उत्पादों के जरिए उनकी आमदनी बढ़ाने में यह एमओयू मिल का पत्थर साबित होगा। पलाश ब्राण्ड को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने की दिशा में वूमेन ऑन विंग्स का तकनीकी सहयोग अपेक्षित है जिससे आगामी वर्षों में पलाश ब्राण्ड के बाजार को नई उंचाई मिलेगी।
वूमेन ऑन विंग्स की संयुक्त प्रबंध निदेशक- इंडिया -शिल्पा मित्तल सिंह एवं रोनाल्ड वेंन हेट होफ्फ़ ने कहा वूमेन ऑन विंग्स की टीम के लिय पलाश जैसे नवीनतम प्रयास के साथ जुड़ना काफी महत्वपूर्ण है, वर्तमान में पलाश ब्रांड के तर्ज पर किसी भी अन्य राज्य ने कार्य नहीं किया है l ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड के नेतृत्व में ग्रामीण उत्पादों को एक ब्रांड में जोड़कर बाज़ार में लाना और काफी कम समय में 60 से अधिक उत्पादों एवं 226 पलाश मार्ट के साथ आगे बढ़ना काफी सराहनीय है l हमारी पूरी टीम का प्रयास होगा कि अधिक से अधिक सहयोग के साथ हम पलाश ब्रांड को बेहतर रणनीति एवं प्रक्रिया से संवर्धित कर सके l हमारी साझेदारी से ग्रामीण महिलाओं आजीविका के अधिकाधिक अवसर उपलब्ध हो सकेंगे एवं उनकी आमदनी भी बढ़ेगी।

पलाश ब्राण्डिंग एवं मार्केटिंग के लिए विशेष रणनीति तैयार कर नई दिशा देने के लिए वूमेन ऑन विंग्स के साथ आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में विस्तार से चर्चा की गई । नीदरलैंड की संस्था वूमेन ऑन विंग्स के साथ गैर वित्तीय साझेदारी का मुख्य उद्देश्य पलाश ब्रांड को तकनीकी रूप से सहयोग कर ग्रामीण महिलाओं को आजीविका के अवसरों से जोड़ना है l पलाश ब्रांड को बाज़ार में बेहतर पहचान बनाने एवं इसके उत्पादों को आम जन तक पहूँचाने हेतु रणनीति, प्रक्रिया, प्रबंधन, ब्रांडिंग, मार्केटिंग, आदि में वूमेन ऑफ विंग्स संस्था सहयोग करेगी।

Source : IPRD

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button