पटना के फुलवारी शरीफ स्थित कर्बला में लुटेरों ने एक इंजीनियर की हत्या कर दी। घर में घुसकर लूटपाट कर रहे बदमाशों का इंजीनियर ने विरोध किया था। इस पर लुटेरों ने प्रेशर कुकर से पीट-पीटकर मार डाला। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान फुलवारी शरीफ करबला निवासी मोहम्मद जफरुद्दीन (35) के रूप में हुई।
वारदात रविवार रात्रि लगभग 2 बजे 2 बजे की है। इंजीनियर रविवार की दोपहर दिल्ली से अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ फुलवारी शरीफ लौटे थे। इंजीनियर की पत्नी शहनाज परवीन ने बताया कि वह अपने दो बच्चों और पति के साथ अपने बेडरूम में सो रही थी। अचानक रात्रि लगभग 2:00 बजे उनकी नींद खुली तो देखा कि उनके पति जफरुद्दीन के साथ दो लोग उठापटक कर रहे हैं। पत्नी शहनाज परवीन जोर-जोर से हल्ला करना शुरू कर दी।
इस बीच अपराधियों ने घर के किचन में रखी गई प्रेशर कुकर से जफरुद्दीन के सिर पर कई बार वार किए। खून से लथपथ जफरुद्दीन जमीन पर गिर पड़े और घर में ही उनकी मौत हो गई।
हत्या के बाद पत्नी के गले की चेन लूट ले गए
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी जफरुद्दीन की पत्नी शहनाज बानो से उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी पुलिस ने खून से लथपथ प्रेशर कुकर को भी जांच के लिए रख लिया है। थाना प्रभारी एकरार अहमद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
Source : Dainik Bhaskar