टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस के फेरे घटे तो टाटा-अमृतसर जालियांवालाबाग एक्सप्रेस रद्द
झारखंड के जमशेदपुर और इसके आसपास रहने वाले रेल यात्रियों की परेशानी कम होती जा नजर नहीं आ रही है। एक तो रोजाना चलने वाली टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस के फेरे में कमी कर दिया गया, वहीं दूसरी ओर टाटा से सप्ताह में दो दिन चलने वाली टाटा-अमृतसर जालियांवालाबाग एक्सप्रेस के परिचालन को किसी न किसी कारणवश रद्द कर दिया जाता है। फिलहाल यह ट्रेन कोहरे के कारण तीन माह के लिए बंद है। वहीं अब रेलवे टाटानगर से जम्मूतवी आने -जाने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस मे स्लीपर कोच में कमी करने जा रही है।

22 दिसंबर से टाटा से 25 दिसंबर से जम्मूतवी से एलएचबी कोच मे चलेगी जम्मूतवी एक्सप्रेस
दरअसल, रेल मे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव कराने के लिए टाटा जम्मूतवी टाटा एक्सप्रेस के कोचों में बदलाव किया जा रहा है। यह ट्रेन अब एलएचबी कोच के साथ चलेगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर जॉन ने अधिसूचना जारी कर दिया है।
अधिसूचना के मुताबिक 22 दिसंबर से टाटा से खुलने वाली टाटा-जम्मू तवी एक्सप्रेस और 25 दिसंबर से जम्मू से खुलने वाली जम्मूतवी- टाटा एक्सप्रेस के एलएचबी के साथ चलेंगे। इस ट्रेन में 20 कोच लगेंगे, जिसमें सात कोच स्लीपर, 6 थ्री एसी (इकोनामिक क्लास),एक रसोईयान, समान्य यान-दो, एसी टू टायर के दो कोच, एक जेनलेटर यान और एक एक्सएल आर कोच होंगे।